भोपाल। नगर निगम केन्द्रीय कर्मशाला में गुरुवार को दोपहर लग भग 2 से 3 बजे के बीच परिवाहन अधिकारी ए.के. रघुवंशी के खास माने जाने वाले रईस नामक सप्लायर का कमीशन के लेन-देन को लेकर पच्चीस दिवसीय कर्मचारी मो. माजिद से विवाद के चलते मारपीट हो गई सप्लायर के सर में चौट लगने से लह लोहान स्थिति में उसे भागना पड़ा जिसकी पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि परिवाहन अधिकारी ने मामले को रफा-दफा कर कर्मचारी से अभ्रता की है। सूत्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार की अति के चलते केन्द्रीय कर्मशाला असमाजिक तत्वों का अड्डा बनती जा रही है, जिस पर आयुक्त का नाकारात्मक रवय्या है।
नगर निगम केन्द्रीय कर्मशाला में परिवाहन अधिकारी के नज़दीकी को कमीशन के लेनदेन पर कर्मचारी ने पीटा